UP Election 2022: CM Yogi ने शाहजहांपुर की जनता से मांगा वोट, Akhilesh Yadav पर बोला बड़ा हमला
UP Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ददरौल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) 14 फरवरी को होगी. प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. इसमें शाहजहांपुर भी शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. सीएम योगी ने इस दौरान 5 साल में बीजेपी सरकार (BJP Government) द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले बिजली सिर्फ सैफई खानदान और आजम खान को मिलती थी. आज पूरे प्रदेश में बिजली मिल रही है. पांच साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, आज हर बेटी स्कूल जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि जो वैक्सीन को लेकर कहते थे मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है. उनको जवाब दीजिए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के विकास की बात करते हैं. उन्होंने सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई. बसपा-सपा हो या कांग्रेस ये अपने परिवार के जीने के लिए पार्टी हैं. सीएम योगी ने कहा कि हम गन्ना की बात करते हूं और वो जिन्ना की बात करते हैं. सपा की सरकार के समय आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे.
बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हई. पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. अब सभी पार्टियों का फोकस दूसरे चरण की 55 सीटों पर होने वाले मतदान पर है. वे जनता को अपने पाले में करने में जुट गई हैं और उनसे बड़े-बड़े वादे कर रही हैं.