Yogi Adityanath Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राम की नगरी अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की बात सामने आई है. सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी की दिल्ली में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. जाहिर है कि सूबे के मुख्यमंत्री को जिस सीट से उतारा जाएगा उसके कई मायने होंगे. इसीलिए एबीपी-सी वोटर सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि सीएम योगी के अयोध्या से लड़ने पर बीजेपी को फायदा होगा या नहीं?
सर्वे में क्या आए नतीजे?
एबीपी- सी वोटर के सर्वे में सामने आया कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर बीजेपी को फायदा होगा. सर्वे में शामिल 56 फीसदी लोगों ने माना कि योगी अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को इसका फायदा होगा. वहीं 31 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा नहीं होगा. 13 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं.
अयोध्या पर बीजेपी की रणनीति
इससे पहले बीजेपी के एक सांसद ने अपने एक सपने का हवाला देते हुए कहा था कि भगवान कृष्ण चाहते हैं कि सीएम योगी इस बार उनकी नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें. जिसके बाद माना जा रहा था कि योगी मथुरा से उतर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ अब भगवान कृष्ण की नहीं बल्कि राम की नगरी अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसे बीजेपी की एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि योगी हिंदुत्व का एक बड़ा चेहरा हैं इसीलिए उन्हें अयोध्या से मैदान में उतारकर पार्टी पूरे प्रदेश में एक मैसेज देना चाहती है.