UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर धुआंधार सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ सीएम योगी विपक्षी दलों को भी निशाने पर ले रहे हैं. बुधवार को सीएम ने अमरोहा में रैली के दौरान राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए मथुरा-वृंदावन का भी मुद्दा उठाया. 


योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''हमने कहा था प्रभु श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे. मोदी जी ने करवा दिया है न...खुश हैं? अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है. फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा. वहां पर भी काम भव्यता के साथ बढ़ चुका है.''







इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों दलों के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था. हमारे लिए पूरे प्रदेश की जनता ही परिवार है. पहले की सरकारों में दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाई करने का दम नहीं था. पहले की सरकारें कांवड़ यात्रा को रोकती थी.


सीएम योगी ने कहा, ''05 वर्ष पहले मैंने कहा था कि ये दंगाई, जो बेटियों के लिए खतरा बने हुए हैं, भाजपा सरकार आने दीजिए, कानून इनके लिए खुद खतरा बन जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त कर सुरक्षित क्षेत्र बनाने का कार्य किया गया है. आज पश्चिमी उ.प्र. समेत पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है.''


ABP C Voter Survey: कैश कांड के खुलासे से किसे मिलेगा सियासी फायदा, BJP या SP? लोगों ने दिया चौंकाने वाला जवाब