UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की शुरुआत पश्चिम से होगी. 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी में वोट डाले जाएंगे. इसमें बिजनौर भी शामिल है. यहां की बिजनौर सदर सीट अहम सीट मानी जाती है. सूबे में समाजवादी पार्टी और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन बिजनौर सदर सीट को लेकर विवाद बना हुआ है, क्योंकि गठबंधन के बावजूद दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी यहां से उतारे हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या गठबंधन के दोनों साथी यहां से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. 


बिजनौर सदर सीट से आरएलडी की तरफ से डॉक्टर नीरज चौधरी लड़ रहे हैं तो वहीं सपा के डॉक्टर रमेश तोमर मैदान में हैं. हालांकि रमेश तोमर ने अब तक नामांकन नहीं किया है. लेकिन वह खुद को गठबंधन का चेहरा बता रहे हैं और इस सीट से दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या सपा के रमेश तोमर भी नामांकन दाखिल करेंगे. 


नीरज चौधरी ने किया जीत का दावा


आरएलडी के नीरज चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, 'आरएलडी किसानों और मजदूरों की पार्टी है. ये गठबंधन किसानों और मजदूरों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि इस बार मैं बड़े अंतर से जीतने जा रहा हूं. यहां पर हिंदू और मुसलमान गठबंधन के साथ हैं.'


नीरज ने आगे कहा, 'यहां पर सपा का कोई प्रत्याशी नहीं है. उन्होंने रमेश तोमर के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि कोई ऐसे कैसे कह सकता है. पार्टी हाईकमान ही चेहरा तय करता है. बीजेपी ये मुद्दा उछाल रही है. सारा विवाद दो दिन में सुलझ जाएगा.'


उधर, रमेश तोमर ने कहा, 'सपा ने उन्हें पार्टी का सिंबल दिया है और गठबंधन का चेहरा वही है. मैं सपा का कार्यकर्ता हूं और लंबे समय से पार्टी में हूं. अखिलेश यादव ने सिंबल देकर मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए भेजा.' उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के सारे नेता का सम्मान करते हैं लेकिन मेरs नेता अखिलेश यादव हैं. बता दें कि बिजनौर जिले में विधानसभा की 8 सीटें हैं. 2017 में बीजेपी ने 6 और सपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी.


मतदाताओं की संख्या


बिजनौर सदर पर कुल 373654 वोटर हैं जिसमें 196394 पुरुष और 177260 महिलाएं शामिल हैं. जातिगत आंकड़े की बात करें तो इस सीट पर 1 लाख 70 हज़ार क़रीब मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. 70 हजार के करीब जाट हैं. 52 हजार के करीब दलित और 22 हजार के लगभग सैनी वोट हैं.


2017 का रिपोर्ट कार्ड


साल 2017 में हुए चुनावों में बीजेपी की सूची चौधरी को 1,05548 वोट पड़े और इसी के साथ वो चुनाव जीत गईं. वहीं, एसपी की रुचि वीरा को 78267 वोट ही मिले.


ये भी पढ़ें-UP Election 2022: लखनऊ कैंट सीट बीजेपी के लिए बनी 'सिरदर्द', तीन दावेदारों में किसे देगी टिकट?


RRB NTPC Protest: Khan Sir ने Youtube पर की छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, जानिए क्या कुछ कहा