अरविंद केजरीवाल लखनऊ में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे, सपा को समर्थन के दिए संकेत, जानें क्या कहा
इस बार आम आदमी पार्टी यूपी में भी चुनावी मैदान में है. चौथे चरण के प्रचार के लिए खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमान संभाल ली है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और इशारों में सपा को समर्थन देने की बात कही. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "पिछले कुछ दिनों से राहुल, प्रियंका, अमित शाह और मोदी. ये चारों मिलकर कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है. क्या मैं शक्ल से आतंकवादी नज़र आता हूं?"
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले पांच साल से यूपी में बीजेपी की सरकार है. अगर 70 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने कुछ काम किया होता, तो उन्हें मुझे आतंकवादी नहीं कहना पड़ता. बताओ, कोई आतंकवादी स्कूल खुलवाता है? पिछले सात सालों में मोदी ने मेरे घर और दफ़्तर में सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और रॉ की रेड करवाई, लेकिन मैंने पूछा कि कुछ मिला तो उन्होंने कहा कि ग़ाज़ियाबाद का एक कवि है, उसे सपने में आया कि मैंने सात साल पहले कहा था कि मैं देश के टुकड़े करके एक हिस्से का पीएम बन जाऊंगा. अगर वो कवि ही बताएगा तो बंद कर दो अपनी सीबीआई, ईडी और रॉ."
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "ये किसी को भी आतंकवादी कह देते हैं. कुछ दिनों पहले कहा कि देश के हर किसान आतंकवादी हैं. अब कह रहे हैं कि साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं. इनके पास कुछ काम नहीं है गिनाने को वोट मांगने के लिए, इसलिए ये लोग मुझे आंतकवादी कहते है. जैसे गब्बर सिंह ने कहा था कि सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा, अब कहा जाता है कि भ्रष्टाचार किया तो केजरीवाल आ जाएगा."
केजरीवाल ने संकेत दिए कि वे अगर जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि, " अगर चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम यूपी में किसी को भी समर्थन दे देंगे." अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "दिल्ली में हमने 10 लाख बच्चों को नौकरी दी हैं. दिल्ली का एक -एक आदमी हमसे खुश है. हमें एक मौका दीजिए यूपी से सारे दल साफ हो जाएंगे. दिल्ली में हमने 7 सालों में 20000 स्कूल के नए कमरे बनवाए हैं. हमने दिल्ली में तीन विश्वविद्यालय बनाए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कितने स्कूल खुलवाए हैं?"