UP Election: यूपी चुनावों के बीच Rakesh Tikait ने सरकार पर कसा तंज, बोले- क्या लोग दूसरा किम जोंग उन चाहते हैं?
UP Assembly Election: यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका है. जिन जगहों पर अभी मतदान होना बाकी है, वहां सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं.
UP Election Update: यूपी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक बयान इस वक्त सुर्खियां बन गया है. टिकैत ने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रदेश के मतदाताओं को यह तय करना होगा कि क्या वे "दूसरा किम जोंग उन" चाहते हैं? चुनावी मौसम में टिकट लगातार सत्ताधारी पार्टी पर हमले कर रहे हैं और लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong un) का जिक्र किया है.
राकेश टिकैत ने कहा, "लोगों को यह तय करना है कि क्या वे एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चाहते हैं, जो जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं या वे उत्तर कोरिया जैसी स्थिति चाहते हैं - दूसरा किम जोंग. हम किसी भी राज्य में तानाशाही सरकार नहीं चाहते हैं. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि अपने वोटों का बुद्धिमानी से उपयोग करें." उनके इस बयान से सियासी पारा चढ़ने की पूरी उम्मीद है. पिछले हफ्ते राकेश टिकैत ने गृहनगर मुजफ्फरनगर में बीजेपी पर ध्रुवीकरण अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह "हिंदू-मुस्लिम मैच के लिए एक स्टेडियम नहीं है." टिकैत ने ट्वीट किया, "पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की बात करना चाहता है. हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना, धर्म की बात करने वालों को वोट गंवाना होगा. मुजफ्फरनगर हिंदू-मुस्लिम मैचों का स्टेडियम नहीं है."
उन्होंने यह भी कहा कि किसान विकास और बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों के बारे में अधिक चिंतित हैं. राकेश टिकैत बोले, "मुझे लगता है कि मतदाता उनका समर्थन करेंगे जो किसानों के खिलाफ नहीं हैं. वे उनका समर्थन करेंगे, जो हिंदू और मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण नहीं कर रहे हैं. लोग उनका समर्थन करेंगे जो अपने मुद्दों के बारे में बात करते हैं, न कि केवल पाकिस्तान और जिन्ना के बारे में."