India Has No Religion: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एतराज जताया है. सीएम योगी की कथित टिप्पणी "भारत संविधान से चलेगा, शरिया कानून से नहीं" पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमला किया है. उन्होंने कहा है कि भारत का कोई धर्म नहीं है. भारत कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता जैसी सभी धार्मिक पुस्तकों में विश्वास करता है, लेकिन सीएम योगी इसे समझ नहीं पा रहे हैं.


हिजाब विवाद को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये बहुत स्पष्ट है कि 'देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरीयत से नहीं'. भारतीय जनता पार्टी संविधान का समर्थन कर रही है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर तबके के लिए काम किया है. जनता उसी के हिसाब से भाजपा को भारी समर्थन दे रही है. सुरक्षा के मुद्दे पर जो काम हुआ है, इन सभी मुद्दों पर जनता भाजपा को अपना समर्थन दे रही है. 


गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर यूपी में खूब चर्चा हो रही है. इस पर योगी ने कहा कि, हर बयान समय की आवश्यकता होती है. जो लोग गर्मी दिखा रहे थे, उन्हें ये कहा गया कि 10 मार्च के बाद ये गर्मी भी शांत हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस सरकार के वादे झूठ का पुलिंदा हैं- रुद्रपुर में PM Modi का सियासी वार


ये भी पढ़ें- कलह शांत करने का फॉर्मूला! इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर Mamata Banerjee ने बनाई 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति