UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के अंबेडकर नगर जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) पर जमकर हमला बोला. सभा के दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि माफियाओं को जेल में रखना हो तो सरकार को बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) दंगाइयों का साथ दे रही थी, लेकिन दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब योगी जी ने दिया. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को भ्रष्टाचार, दुराचार, अन्यायचार का पर्यायवाची करार दिया.


जेपी नड्डा ने कहा, "अखिलेश ने 15 आतंकियों के खिलाफ केस वापस लिया था. बाद में कोर्ट में केस चला. इनमें से 4 को फांसी की सजा हुई. बाकी को आजीवन कारावास की सजा हुई. योगी की सरकार ईमानदार है. हम भारत को मजबूत करने आए हैं. कुर्सी पर बैठने नहीं आए हैं." उन्होंने कहा, "70 साल से कोई आर्टिकल 370 नहीं हटा पाया, हमने हटाया. अखिलेश तुष्टिकरण के नेता हैं."


आज अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा- जेपी नड्डा


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "अखिलेश और उनके पिता राम भक्तों पर गोली चलवाते थे. मोदी जी के प्रयास से आज अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है. कांग्रेस पार्टी मंदिर मुद्दे को लटकाती और भटकाती थी. हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं आए हैं. विचार को रूप देने के लिए हैं. काशी की वर्षों की मंशा मोदी जी ने पूरा किया. किसानों का भला मोदी जी ने किसान सम्मान निधि से किया."


21 गन्ना मिलें कौड़ियों के भाव मे बेंच दी गई थीं- जेपी नड्डा


पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "मायावती की सरकार में 21 गन्ना मिलें कौड़ियों के भाव मे बेंच दी गई थीं. योगी की सरकार में तीन नई चीनी मिलें खुली हैं. हम गन्ना की तुलना करते हैं, वो गणना की करते हैं, वो जिन्ना की बात करते हैं. अखिलेश जी को जिन्ना प्रिय है. उनको पटेल और गन्ना प्रिय नहीं हैं. 5 साल में 30 मेडिकल कालेज खुलेंगे, जो 2022 तक पूरे होंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समेत कई एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है, जो विकास की नई कहानी लिखेगी."


ये भी पढ़ें-


UP Elections 2022: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, इस पार्टी के वोटों में हुआ इजाफा, जानिए किसको मिलेगी सत्ता


National Employment Policy पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- सरकार किसी की भी हो, लागू करने पर कर देंगे मजबूर