UP Elections 2022: NCP चीफ शरद पवार का ऐलान, यूपी में अखिलेश यादव के साथ लड़ेंगे चुनाव, PM की सुरक्षा को लेकर भी दिया जवाब
UP Election 2022 NCP: शरद पवार ने कहा, गोवा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी में चर्चा शुरू है. कुछ जगह हम लड़ना चाहते थे, इसकी सूची हमने दोनों पार्टी को दी है, इसका ऐलान अगले दो दिन में हो जाएगा.
Elections 2022 Sharad Pawar: शरद पवार की पार्टी एनसीपी आने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने जा रही है. खुद शरद पवार ने बताया है कि पांच राज्यों में से तीन राज्यों में पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, मणिपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में एनसीपी की 4 सीटें थीं. हम कांग्रेस के साथ मिलकर 5 जगह और चुनाव लड़ने वाले हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, गोवा में कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस में चर्चा शुरू है. कुछ जगह हम लड़ना चाहते थे, इसकी सूची हमने दोनों पार्टी को दी है, इसका ऐलान अगले दो दिन में हो जाएगा.
यूपी में अखिलेश यादव के साथ लड़ेंगे चुनाव - पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और दूसरे छोटे छोटे पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले हैं. कुछ साथियों ने उत्तर प्रदेश में जाकर समाजवादी पार्टी के नेता और भूतपूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की और वहां तय हुआ कि हम चुनाव लड़ेंगे. कई साथियों से बात करने के बाद समझ आता है कि उत्तर प्रदेश में हालात खराब हैं.
पवार ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के लिए कुछ पार्टियों को संगठित कर एक विकल्प देने की कोशिश होगी. मुझे खुशी है कि सिराज मेहेंदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. आज उत्तर प्रदेश के मंत्री ने इस्तीफा दिया. साथ ही और भी विधायक उनके साथ समाजवादी पार्टी में आ रहे हैं. आने वाले दिनों में और भी लोग समाजवादी पार्टी में आएंगे.
'यूपी में चल रहा कम्युनल पोलराइजेशन का काम'
पवार ने कहा कि, लोग परिवर्तन चाहते हैं. जिस तरह की बात कही गई, लोगों को उन पर भरोसा नहीं है. जिन पार्टियों के पास संसाधन हैं, आर्थिक ताकत है, ऐसे लोग दूसरे माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं. चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि 15 तारीख तक प्रचार नहीं होगा.
शरद पवार ने कहा कि, यूपी चुनाव में कम्युनल पोलराइजेशन का काम चल रहा है. अयोध्या के मामले में अदालत का निर्णय आया है जिसे हम सभी ने स्वीकार किया. इसके बाद नए नए मुद्दों को जानबूझकर उछाला जा रहा है और इसे पोलराइज करने की कोशिश की जा रही है. जनता इसका भी जवाब देगी.
सीएम योगी के 80-20 फॉर्मूले को लेकर पवार ने दिया जवाब
शरद पवार ने सीएम योगी के 80-20 वाले विवादित फॉर्मूले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, कल मैंने उत्तर प्रदेश के सीएम का बयान देखा कि 80 फीसदी हमारे साथ हैं, 20 फीसदी नहीं. मैं पूछना चाहता हूं कि यह 20 फीसदी कौन हैं? जो सीएम है, वो ऐसा नहीं कह सकता. सभी उनके होते हैं, 20 फीसदी हमारे नहीं हैं, यह कहना सीएम को शोभा नहीं देता. लेकिन इनकी विचारधारा ऐसी है और इसलिए उन्होंने यह बयान दिया. अगर एकता को ताकत देना हो तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होगा और किसी को छोड़ना सही नहीं है. उत्तर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी.
पीएम की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीर मानते हैं - शरद पवार
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर भी शरद पवार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, पीएम एक इंस्टीट्यूशन हैं, केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, उनकी सुरक्षा सभी की ज़िम्मेदारी है. हम इस सुरक्षा के मुद्दे को गंभीर मानते हैं. केंद्र और राज्य दोनों की यह जिम्मेदारी है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक कमिटी बनाई है, इसलिए किसी तरह की बयानबाजी मुझे ठीक नहीं लगती.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के एक नेता जो MLC रह चुके हैं, अल्पसंख्यक नेता के तौर पर 40 साल तक उन्होंने उत्तर प्रदेश में काम किया है, आज वो एनसीपी में शामिल होंगे. उनके साथ जो लोग थे, वो भी हमारे पार्टी में शामिल होंगे.