PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा
UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा में तीखी बयानबाजी जारी है. सभी नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
UP Election Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूपी चुनावों के लिए प्रचार के दौरान सहारनपुर में सपा (SP) पर जमकर निशाना साधा और घोर परिवारवादी कहा. इस पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम पर पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों के परिवार होते हैं, वे उनकी तरह झोला उठाकर भागते नहीं हैं. इस वक्त दोनों पार्टियों के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है. नेता एक दूसरे पर सियासी हमला कर रहे हैं.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने सहारनपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि, "मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग जनता से लगातार खोखले वायदे कर रहे हैं. इसलिए इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा." मोदी ने कहा कि, "जब कोई बड़े बड़े वादे करता है तो समझ लीजिए कि वह खोखले होंगे. जब इन लोगों को जनता ने मौका दिया तो इन्होंने क्या किया वह आप लोग मत भूलिएगा. इन्होंने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा और अपने परिवार और जिले में रोशनी की. बिजली में भी इनकी परिवार वादी सोच रही."
मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग, जनता से लगातार खोखले वायदे कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 10, 2022
इसलिए, इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा।
- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/THN17rRwbx
अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने पलटवार किया. अखिलेश ने कहा, "हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार वाला कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को छोड़ेगा नहीं. लॉकडाउन के दौरान अगर पीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते." अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार कर रहे हैं.