UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को देंगे 25 लाख
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने बुधवार को एलान किया कि साल 2022 में यूपी में उनकी सरकार आते ही वो किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 25 लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे.
![UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को देंगे 25 लाख UP Election 2022: SP Akhilesh Yadav announcement If government is formed 25 lakhs will be given to families of those who lost their lives in farmers Protest UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को देंगे 25 लाख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/89bd6793755d18d53e33b318285fe9a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़ा चुनावी दांव चला है. अखिलेश यादव ने बुधवार को एलान किया कि साल 2022 में यूपी में उनकी सरकार आते ही वो किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 25 लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे.
अखिलेश यादव ने आज ट्वीट किया, "किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.
किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2021
हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। #किसान
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद किसानों की अन्य मांगों का भी समर्थन कर रही है. इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान एसपी लगातार किसानों का समर्थन करती रही है. अब पार्टी के मुखिया ने मुआवज़े को लेकर बड़ा दावा किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)