UP Election 2022: 'BJP को हराने के लिए SP गठबंधन का दिया साथ', योगी के 80-20 वाले बयान पर इमरान मसूद ने दिया ये जवाब
UP Assembly Election 2022: योगी के 'शरिया कानून' वाले बयान पर इमरान ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश में कौन सा शरिया कानून चल रहा है.
![UP Election 2022: 'BJP को हराने के लिए SP गठबंधन का दिया साथ', योगी के 80-20 वाले बयान पर इमरान मसूद ने दिया ये जवाब UP Election 2022: 'SP alliance supported to defeat BJP', Imran Masood gave this answer on Yogi's 80-20 statement ANN UP Election 2022: 'BJP को हराने के लिए SP गठबंधन का दिया साथ', योगी के 80-20 वाले बयान पर इमरान मसूद ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/c1f559fd37f17a12374aca0f26c239e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) पर सभी की नजरें टिकी हुई है. आज यूपी में 55 सीटों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इससे पहले 10 फरवरी को पहले फेज के लिए मतदान हो चुका है. इस बीच ABP ने पूर्व विधायक और हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर सपा में आए वरिष्ठ नेता इमरान मसूद से खास बातचीत की.
कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने का कारण बताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि आज की तारीख में राज्य की दो मजबूत पार्टियां बीजेपी और सपा गठबंधन ही है. और मुकाबला भी इन दोनों के बीच ही होने वाला है. मसूद ने कहा कि यही सबसे बड़ा कारण है कि वह कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं.
देश में कौन सा शरिया कानून चल रहा है
वहीं योगी के 'शरिया कानून' वाले बयान पर इमरान ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश में कौन सा शरिया कानून चल रहा है. देश संविधान के साथ ही चलता है वह गुमराह करने का काम ना करें. उन्होंने कहा कि वह 80 बनाम 20 की बात करते हैं और उन 20 प्रतिशत आबादी को धर्म के चश्मे से देखते हैं जबकि हम कहते हैं कि 80 फीसदी आबादी भी हमारे साथ में है और 20 फ़ीसदी भी.
BJP को हराने के लिए गठबंधन का साथ
उत्तर प्रदेश में क्या सुशासन है और क्या कानून व्यवस्था यह बताने की जरूरत नहीं जब प्रदेश भर में जगह-जगह घटनाएं घट रही है कोई भी सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ मैंने करीबी से काम किया है मुझे उस बात का दुख भी है कि आज उनके साथ नहीं हूं लेकिन मैंने मौका परस्ती की राजनीति ना कर उसूलों की राजनीति की है और इसी वजह से मैंने बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन का साथ दिया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)