Akhilesh Yadav Attacks BJP-Congress: यूपी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शुक्रवार को बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी 22 महीने में एक्सप्रेस-वे बना सकती है तो बीजेपी ने यही काम करने के लिए 4.5 साल क्यों लिए?


सपा सुप्रीमो ने कहा, ऐसा इसलिए है क्योंकि वे यूपी की जनता की भलाई के लिए काम करना ही नहीं चाहते. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को नकार देगी और उसे जीरो सीट मिलेगी.













अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बुंदेलखंड में बीजेपी के लिए सारे दरवाजे बंद हैं. लोग उनके झूठे वादों को मंजूर नहीं करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी इस बार सत्ता में ना लौटे. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की आय में कटौती ऐसे मुद्दे हैं, जो आगामी चुनावों में बीजेपी का भाग्य तय करेंगे. 


इससे पहले यादव ने गुरुवार को ललितपुर के गिन्नौट बाग में आयोजित 'समाजवादी विजय यात्रा' में कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान बीजेपी सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया और उस दौरान विडंबना को दर्शाती ऐसी तस्वीरें बंटवारे के वक्त भी नहीं देखी गई होंगी.


अखिलेश ने कहा था, "वह तस्वीरें कौन भूल जाएगा... जिस समय लॉकडाउन लगा था और दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे हमारे मजदूर भाइयों को अपने घर आना पड़ रहा था. ऐसी तस्वीरें कभी नहीं देखी होंगी किसी ने. जब हमारे देश का बंटवारा हुआ तब भी ऐसा नहीं हुआ." यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी और किसी भी मजदूर भाई को उत्तर प्रदेश में घुसने नहीं दिया. न जाने कितने दिन वे सीमा पर खड़े रहे. जहां पर गाय बांधी जाती थी, गौशाला थी, खाली मैदान था वहां हमारे मजदूर भाइयों को रख दिया. 


भूखे प्यासे बिना नहाए बिना पानी के हफ्ते हफ्ते हमारे मजदूर भाइयों को रहना पड़ा. अगर सरकार चाहती तो हमारे मजदूर भाइयों को पैदल नहीं चलना पड़ता." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर उस वक्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो किसी भी मजदूर को पैदल नहीं जाने दिया जाता, सरकारी गाड़ियां लगवा कर मजदूरों को उनके घर पहुंचा दिया जाता.


ये भी पढ़ें


ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी के इन दो मास्टरस्ट्रोक से क्या UP होगा फतेह? जानिए जनता का मूड


UP Election: SP-BSP पर Asaduddin Owaisi की AIMIM का हमला, कहा- मुसलमानों का वोट तो चाहते हैं लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी देना नहीं