UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप
UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
![UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप UP Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election Voting Phase 2 Samajwadi Party BJP Election Commission Saharanpur UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/2621aff83c6c7a8e2df838f602a67604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Update: समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए चल रहे दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का आरोप है कि, "सहारनपुर (Saharanpur) जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है."
समाजवादी पार्टी ने इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी ने आयोग से बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलवाकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है. इसके अलावा बूथ संख्या 377 और 403 के मतदान कर्मियों को हटाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. दूसरी तरफ सपा ने शाहजहांपुर में विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर वोटर्स से जबरन बीजेपी के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगाया है. सपा के मुताबिक थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षक ने वोटर्स से ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है.
संज्ञान ले चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन।@ceoup @ECISVEEP @DmSambhal @SaharanpurDm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
@dmupsha pic.twitter.com/Erq46khRW3
उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों पर आज मतदान चल रहा है. इसी बीच सपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं और चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान किया गया था. राज्य में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बार सपा- आरएलडी गठबंधन और बीजेपी की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ेंः UP Election: झांसी में अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनी तो गड़बड़ करने वाले गुंडा-माफिया को दूर भेज दिया जाएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)