UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने सोमवार को चार नगर निगमों के चुनाव में टीएमसी के पक्ष में वोट करने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. यहां 12 फरवरी को मतदान हुए थे. ममता ने कहा कि जनता के वोटो का सम्मान करते हुए राज्य प्रशासन आम लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी. 


ममता बनर्जी ने अपने जीत पर ट्वीट करते हुए कहा, 'एक बार फिर जीत. यह मां माटी मानुष की जीत है. मैं असनसोल, बिधाननगर, सिलिगुड़ी और चंदानगर के लोगों को दिल से बधाई देती हूं. आप सभी लोगों ने टीएमसी पर विश्वास जताया मैं इसके लिए आभारी हूं.'






टीएमसी ने यूपी में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा


समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए प्रचार करने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश पहुंचने वाली तृणमूल सुप्रीमो से जब उनकी पार्टी का यूपी चुनाव में नहीं उतरने का कारण पूछा गया तो ममता ने कहा, 'उनके खेमे ने "व्यापक हित" में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. ममता बैनर्जी ने कहा कि "टीएमसी ने यूपी में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) किसी भी सीट पर कमजोर हों. 


ममता कहतीं है कि पहले चरण में हुए वोटिंग में उन्हें उम्मीद है कि अखिलेश की पार्टी 57 में से 37 सीटें जीतेगी." पश्चिम बंगाल की CM ने यह भी कहा कि वह वाराणसी में एक रैली करने के लिए 3 मार्च को फिर से यूपी का दौरा करेंगी. 


ये भी पढ़ें:


UP-Uttarakhand Election 2022 Voting LIVE: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग, 55 सीटें पर पड़ेंगे वोट, उत्तराखंड की सभी 70 पर मतदान 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां