बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. नड्डा ने कहा कि, "हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है. ये लोग कुर्सी के लिए, अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं. देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं."
जेपी नड्डा ने कहा कि, "सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं. लेकिन आजकल अखिलेश मंदिर मंदिर जाकर घंटी बजा रहे हैं. आपने कमल के निशान पर वोट दिया और अब मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. हमारी सरकार आते ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा. देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनेंगे. हम योगी के नेतृत्व में भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाएंगे."
जेपी नड्डा ने कहा, "जब कोरोना आया तो पीएम ने 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपये भेजे. मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर कुछ लोग मजाक उड़ाया करते थे. देश में 2014 तक 11 करोड़ बहनें ऐसी थीं, जिनके घरों में शौचालय नहीं था. पीएम मोदी ने देश में 11 करोड़ घरों में इज्जत घर बनाकर महिलाओं को सशक्त किया है."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "आजकल सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक हाइवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, ये सड़क नहीं बल्कि विकास की गंगा है. यूपी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है. आयुष की मेडिकल यूनिवर्सिटी भी यहीं यूपी में ही बन रही है. जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो यूपी की 22-23 करोड़ की जनसंख्या पर मात्र 15 मेडिकल कॉलेज थे. आज पीएम मोदी ने 59 मेडिकल कॉलेज यूपी को दिए हैं."
उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में लगभग 10 नई यूनिवर्सिटी, 78 डिग्री कॉलेज और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं. ये सब मात्र 5 वर्षों में हुआ है. फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है, काम असरदार है. अखिलेश यादव के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ. 92 लोग मारे गए और 5 हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे. 60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया, लेकिन आज सब वापस आ गए हैं और सब ठीक से और इज्जत के साथ रह रहे हैं. आप भी अगर अमन, चैन, शांति चाहते हैं, तो योगी को लाइये और अखिलेश को घर बैठाइए."
जेपी नड्डा ने कहा कि, "3 दिन पहले मैंने एक वीडियो में देखा कि करहल में अखिलेश यादव के साथ उनके पिताजी वोट मांग रहे हैं. अखिलेश बाबू तो उत्तर प्रदेश का चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं, अब तो ये करहल के चुनाव के दायरे में आ गए हैं. इनकी स्थिति यहां तक पहुंच गई है."
यह भी पढ़ेंः
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही
UP Election 2022: पूर्वांचल से यूपी साधने की कवायद में जुटा संघ, गोरखपुर में होगी बड़ी बैठक