UP Election 2022: JP Nadda ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- हम गन्ना की बात करते हैं और वो जिन्ना की
UP Election 2022: जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक दल कुर्सी की खातिर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एक करके ये भारत देश बनाया उनकी तुलना जिन्ना से करते हैं.
![UP Election 2022: JP Nadda ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- हम गन्ना की बात करते हैं और वो जिन्ना की UP Election BJP President JP Nadda in Etah said political parties in country compare great Sardar Patel to Jinnah UP Election 2022: JP Nadda ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- हम गन्ना की बात करते हैं और वो जिन्ना की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/fd5a9d7fdbacb8e8bad3ab825f2c988c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारियों में जोर-शोर से लगी हैं. वहीं, सत्ता वापसी की पुरजोर कोशिशों में जुटी बीजेपी का राज्य में चुनाव अभियान जोरों पर है. इस दौरान एटा में आज यानी रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक दल वोट और कुर्सी की खातिर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एक करके ये भारत देश बनाया उनकी तुलना जिन्ना से करते हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "हम 'गन्ना' की बात करते हैं वो 'जिन्ना' की बात करते हैं. मुझे यह कहते हुए बुरा लग रहा है कि देश में ऐसे राजनीतिक दल हैं जो महान सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से करते हैं." जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे ही सिर्फ उन लोगों या उन पार्टियों से खतरा नहीं दिखता, बल्कि देश और प्रदेश को भी खतरा दिखता है.
Hum 'ganna' ki baat karte hai woh 'Jinnah' ki baat karti hai. I feel bad to say that there are political parties in the country who compare the great Sardar Patel to Jinnah: JP Nadda, BJP President in Etah pic.twitter.com/GZEuPxgz2e
— ANI UP (@ANINewsUP) December 12, 2021
एटा में बीजेपी का बूथ सम्मेलन कार्यक्रम
गौरतलब है कि यूपी के एटा में आज बीजेपी का बूथ सम्मेलन कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल है. इस सम्मेलन में ब्रज के करीब 12 जिलों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज सुबह 11 बजे एटा के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां ब्रज क्षेत्र के बीजेपी संगठन के 19 जनपदों के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं, विभिन्न मोर्चे के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, ब्रज क्षेत्र के सांसदों और विधायकों से आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संवाद कर रहे हैं.
सम्मेलन में 30 हजार लोगों के शामिल होने का दावा
पार्टी ने दावा किया था कि इस सम्मेलन में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. आगामी चुनाव के मद्देनजर ये एक अहम कार्यक्रम माना जा रहा है. वहीं इसको लेकर एटा सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि ब्रज क्षेत्र का बूथ सम्मेलन हमारे यहां हो रहा है, जिसमें ब्रज क्षेत्र की 65 विधानसभा सीटों के करीब 30 हजार बूथ अध्यक्ष के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता, बीजेपी के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)