UP Election: यूपी चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने किया फिल्म ‘दीवार’ का जिक्र, बोलीं- मेरे पास मां...
UP Election: प्रियंका गांधी ने चुनाव में जीत के लिए महिलाओं पर विशवास जताया है. उन्होंने डायलॉग मारते हुए कहा मेरे पास मां है.
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में सरकार और विपक्ष लगातार जनता को लुभाने और वोट बैंक बनाने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव में जीत के लिए महिलाओं पर विशवास जताया है. दरअसल, उनसे पूछा गया कि राज्य में चुनाव के लिए कांग्रेस की क्या योजना है तो उन्होंने फिल्म दीवार के मशहूर डायलॉग का जिक्र किया.
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि, क्या आपने फिल्म दीवार का डायलॉग सुना है? मेरे पास मां है. प्रियंका का ये बयान इस बात को दर्शाता है कि उन्हें प्रदेश की महिलाओं से खास उम्मीद है. प्रियंका ने पीएम मोदी के महिलाओं को नकद प्रोत्साहन पर तंज कसते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में महिलाओं से मैंने क्या कहा था? उनकी शक्ति के लिए अब पीएम भी झुक गए. प्रियंका ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने ये ऐलान पिछले पांच सालों में क्यों नहीं किया? अभी चुनाव से ठीक पहले ही क्यों ऐलान किया गया?
योगी के खिलाफ कांग्रेस लगा रही ऐड़ी चोटी
बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ऐड़ी चोटी का दम लगाते दिख रही है. यूपी में महिला वोटरों को रिझाने के लिए प्रियंका गांधी ने कई वादे किए हैं. विधानसभा चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देने का वादा सबसे अहम है. वहीं, देखना ये होगा कि प्रियंका, राहुल की मेहनत कितनी चुनावों में रंग लाती है.