UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण चल रहा है. इससे पहले 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग हो गई है. इस बीच आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद रावण ने ABP से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. चंद्रशेखर ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि बीएसपी काबिलियत को पैसे और परिवारवाद से जोड़ती है.
चुनाव को लेकर उनकी तैयारी के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि वो पूरे प्रदेश भर में चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हम अखिलेश के साथ बस इसलिए जाना चाहते थे ताकि बीजेपी को रोक सके लेकिन अब उनके साथ गठबंधन नहीं हुआ तो हम बीजेपी को अपने बल पर हराएंगे.'
सब जानते हैं 20 फीसदी कौन हैं
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी में योगी इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो वह धर्म और जाति के आधार पर वोट क्यों मांग रहे हैं. वह 80-20 की बात करते हैं तो सबको पता है वह 20 फ़ीसदी कौन है. मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके मुंह से यह शोभा नहीं देता, क्योंकि वह किसी पार्टी के नेता होने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं. गोरखपुर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव हार रहे हैं और मैं उनको चुनाव हराऊंगा.
यूपी में हो रहा है दूसरे चरण का चुनाव
उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण (Second Phase) के लिए मतदान (Voting) हो रहा है. आज प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. गौरतलब है कि दूसरे चरण में बीजेपी, समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक तमाम पार्टियों के कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
ये भी पढ़ें: