UP Election: जाटलैंट पर कब्जे की जंग में हो रहे हैं वार पलटवार, आज भी पश्चिमी यूपी की 136 सीटों पर दम दिखाने जुटेगी नेताओं की फौज
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बुलंदशहर दौरा करेंगे. इस दौरान वह शिकारपुर और खुर्जा में जनसंपर्क करेंगे.
Election Campaign Today: बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है. आज कासगंज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी दौरा है. वह यहां करीब 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे. राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर कासगंज के बिलराम कस्बे में नगला पट्टी में हेलीपैड पर उतरेगा.
इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री कोतवाली सदर चेतरके एस के बी इंटर कॉलेज बांकनेर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों को जीत का मंत्र भी देंगे. मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह कासगंज के बढ़ारी वैश्य गांव में जाकर डोर टू डोर लोगों से बातचीत करेगें. वहीं यहां से सिंह हेलीकॉप्टर से फरुखाबाद निकल जाएंगे.
योगी करेंगे बुलंदशहर का दौरा
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बुलंदशहर दौरा करेंगे. इस दौरान वह शिकारपुर और खुर्जा में जनसंपर्क करेंगे. साथ ही शिकारपुर में प्रबुद्ध वर्ग से संवाद और खुर्जा में बनाये गए 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे.
फिरोजाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा 11 बजे हेलीकॉप्टर से आदर्श कृष्ण इंटर कालेज शिकोहाबाद में उतरेंगे, वहां से नेहा गेस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में रहेंगे, इसके बाद नेहा गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों व प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे और विधानसभा चुनाव जीतने पर राणनीति तय करेंगे, इसके बाद शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र बड़ा बाजार आदि क्षेत्र में घर घर संपर्क अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क करेंगे व भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
आगरा पहुचेंगी स्मृति ईरानी
भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज ताजनगरी में चुनाव प्रचार करेंगी. वह आज नॉर्थ ईदगाह स्थित होटल मार्क रॉयल में दक्षिण विधानसभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगी. इस दौरे के दौरान स्मृति दक्षिण विधानसभा के BJP प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय के समर्थन में करेंगी मतदान की अपील करेंगी.
बरेली और मैनपुरी में प्रचार करेंगे केशव प्रसाद मौर्य
वहीं आज ही यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली और कल मैनपुरी जाएंगे. यहां वह सुबह 1130 बजे बरेली की बहेड़ी में प्रभावी मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे और दोपहर 2 बजे घर-घर जनसम्पर्क कर वोट अपील करेंगे. इसके अलावा यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा 30 जनवरी को शाहजहांपुर जाएंगे. इस दौरान वह सुबह 11:30 बजे शाहजहांपुर की कटरा में रामचन्द्र इंटर कॉलेज खड़सार में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. और दोपहर 2 बजे तिलहर में रैन्सा एकेडमी और तिलहर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें तथा घर-घर जनसम्पर्क करेंगे.
ये भी पढें:
UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया