Irfan Ka Cartoon: साइकिल पर सवार हुए जयंत चौधरी खुद ही नहीं डाल पाए वोट, देखिए इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon on Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जा पाए. हालांकि उन्होंने देश व प्रदेश के दिग्गज नेता लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए अपील की.
![Irfan Ka Cartoon: साइकिल पर सवार हुए जयंत चौधरी खुद ही नहीं डाल पाए वोट, देखिए इरफान का कार्टून UP Election Irfan Ka Cartoon RLD Chief Jayant Chaudhary Not Caste Vote Irfan Ka Cartoon: साइकिल पर सवार हुए जयंत चौधरी खुद ही नहीं डाल पाए वोट, देखिए इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/78e4f515c7703dd4e9b3f7a0ccdb2a1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के 11 जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हुई. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं. लेकिन जयंत चौधरी अपना वोट ही नहीं डाल पाए. वे वोटिंग खत्म होने तक मथुरा नहीं पहुंच पाए. वे अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में रैली कर रहे थे. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए इसी मुद्दे पर चुटकी ली है.
कार्टूनिस्ट इरफान ने कहा, कोई आपसे कहे कि आ जा मेरी गाड़ी पर बैठ जा, तो आप पहले ये सोचोगे कि मैं एक ऐसी गाड़ी पर बैठूंगा जो समय पर मंजिल पहुंचा देगी. ऐसा ही कुछ जयंत चौधरी के साथ हुआ. यूपी में पहले चरण की वोटिंग वाले दिन जब जयंत चौधरी साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे तो समय खत्म हो चुका था. अब देखना ये होगा कि क्या इसी साइकिल पर सवाल होकर क्या जयंत चौधरी लखनऊ पहुंच पाएंगे या नहीं.
बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
बीजेपी के कई नेताओं ने जयंत चौधरी पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया. ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है. ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है.'
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने भी जयंत चौधरी से मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था- 'प्रिय जयंत, मैं टीवी की ख़बरों में देख रही हूं कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं. आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए. हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)