नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने एक सर्वे रिपोर्ट पेश किया है. इस सर्वे में चार सालों में योगी सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा, इस पर जनता से राय ली है. ये सर्वे सी-वोटर के जरिए किया गया है. इस सर्वे में कई सवाल पूछे गए. साथ ही यूपी का मूड टटोलने की कोशिश भी की गई.


वहीं इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, एसपी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 6 फीसदी वोट और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


सर्वे के मुताबिक अभी अगर चुनाव होता है तो उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के पास 284-294 सीटें, एसपी के पास 54-64 सीटें, बीएसपी के पास 33-43 सीटें, कांग्रेस के पास 1-7 सीट और अन्य के खाते में 10-16 सीटें जा सकती हैं. इस सर्वे को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सरकार चल रही है. इस बार बीजेपी को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और हम इस बार 325 सीटें पार करने की बात करते हैं.


बड़ी उपलब्धि


वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ने कहा कि चार साल के बाद भी बीजेपी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं आया है. अभी एक साल बाकी है और इसके बावजूद अगर किसी सरकार के लिए ऐसे आंकड़े आते हैं तो वो किसी भी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा कि हमारे पास एक शानदार नेता है, जिससे विकास के पहलू पर कभी भी बहस करा लीजिए, इससे जनता में सब कुछ साफ हो जाएगा.


उन्होंने कहा, 'वहीं अगर यूपी की जनता योगी सरकार के जरिए शिक्षा और रोजगार में विकास की बात को लेकर उन्हें वोट करते हैं तो मैं उन्हें नमन करता हूं. यूपी की जनता शिक्षा और रोजगार की बात को दरकिनार करते हुए भी बीजेपी को वोट करती है तो उन्हें मैं कहना चाहूंगा कि यही असल मुद्दा है और किसी के बहकावे में आकर वोट न करें.


यह भी पढ़ें:
ABP News UP Election Opinion Poll: यूपी में योगी की होगी वापसी, या अखिलेश-मायावती मार सकते हैं बाजी? पढ़ें सर्वे के नतीजे
ABP UP Survey LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जनता का मूड क्या है? सबसे बड़ा सर्वे