UP Assembly Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसने हर किसी को निशब्द कर दिया है. बता दें कि बेटे अखिलेश यादव को चुनाव जिताने के लिए मुलायम सिंह पहली बार इटावा में रोड शो में शामिल हुए थे.
जानकारों की माने तो साल 2016 के बाद यह पहली बार है जब शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को एक साथ चुनावी मंच पर देखा गया. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये तीनों नेता अपने गृह जिले इटावा में हुए विजय यात्रा के जरिए लोगों के सामने आए हैं. वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुलायम, शिवपाल और अखिलेश, इन तीन बड़े चेहरे के मिलने के बाद यादव लैंड में राजनीतिक हालत बदल सकती है.
स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर कसा तंज
वहीं दूसरी तरफ तीनों के साथ आने पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर तंज कसा है. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को विजय यात्रा के दौरान सीट नहीं मिलने पर तंजात्मक तरीके से ट्वीट करते हुए कहा. ‘चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए. वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा.’
अखिलेश ने किया पलटवार
वहीं विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ' BJP के लोग झूठ बोलते हैं. इन्होंने वादा किया था कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज में चलेंगे. लेकिन इन्होंने हवाई जहाज बेच दिए और रेलवे भी बेच दिया. अखिलेश ने स्वतंत्र देव सिंग के तंज का जवाब देते हुए कहा, 'बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ.अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव.'
ये भी पढ़ें: