UP Election: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने बल पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम यहां पर कांग्रेस को मज़बूत करने आए हैं, क्योंकि कांग्रेस ही इस देश के लिए खड़ी है. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष पार्टियों एसपी और बीएसपी पर भी जमकर हमला बोला.


बीजेपी पर साधा निशाना


प्रियंका गांधी ने पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "नेहरू जी ने कहा था, भारत माता की जय के नारे में किसान, मजदूर, महिला, श्रमिक, सैनिक, एक-एक देशवासी की जय है.  गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर जैसे तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को आजादी का मतलब मालूम था. उन्हें आजादी की कीमत पता थी. जिन्होंने आजादी के लिए खून पसीना नहीं बहाया उन्हें आजादी का मतलब समझ नहीं आता. इसीलिए बीजेपी नेतृत्व आजादी का आदर नहीं करता."


प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास नहीं लाई, भाईचारा भी बढ़ाया है. एक बार फिर करो या मरो का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों का दर्द है कि हमें मंहगाई से मारा जा रहा है. इंसान की पहचान नहीं, केवल वोटबैंक की पहचान है. 70 साल लगे पेट्रोल को 70 रुपये तक आने में, लेकिन 7 सालों में पेट्रोल 100 पर पहुंच गया.


महंगाई मिटाने का वादा


प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस ही इस देश की सच्चाई सामने ला सकती है, कांग्रेस ही लड़ रही है. उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमारा लक्ष्य है कि हम अपनी पार्टी को मज़बूत इसलिए करेंगे क्योंकि हमें इस प्रदेश से महंगाई मिटानी है. इस प्रदेश से अराजकता मिटानी है. हमें इस प्रदेश में लोकतंत्र दोबारा स्थापित करना है. जिसके ज़रिए आप सभी के अधिकारी मज़बूत बनेंगे."


ये भी पढ़ें:


Viral Photo: चोर ने मंदिर में भगवान के सामने की प्रार्थना, फिर ले उड़ा पैसों से भरी पेटी, घटना CCTV में कैद


UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- अखिलेश ने अपमान किया पर काम बहुत किया, गठबंधन को लेकर कही ये बात