UP Election: फ्री बिजली के वादे पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, पूछा- कहां से आएगा पैसा
UP Polls 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वादा किया है कि यूपी में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी और सिंचाई बिल माफ किया जाएगा.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: आम बजट के बाद ABP न्यूज़ से एक खास बातचीत में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यूपी में फ्री बिजली वाले चुनावी वादे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि फ्री बिजली जैसा तो कुछ होता नहीं. बिजली का पैसा तो सरकार को देना ही पड़ता है. वादा करने वाले को चाहिए कि वो इस पैसे का प्रावधान अपने संभावित बजट में करके जनता को बताए कि वो ये पैसा कहां से लाएगा.
‘फ्री बिजली का वादा जनता को भ्रम में रखने वाला’
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि हकीकत ये है कि फ्री बिजली वाली सरकार को इस बिजली का पैसा जनता के शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बजट से काट कर देना होगा. इससे जनता भ्रम में रहेगी और जनता का नुकसान भी होगा.
अब ट्रानजीशनल एनर्जी पर है फ़ोकस
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बजट में ऊर्जा मंत्रालय के लिए पर्याप्त धन अलॉट किया गया है. हमनें कन्वेंशनल बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया है. अब देश का फ़ोकस ट्रानजीशनल एनर्जी पर है, जिसमें हम दुनिया में अग्रणी हैं.
क्या होता है ग्रीन बॉन्ड
आरके सिंह ने कहा कि इस बार बजट में हमें ग्रीन बॉन्ड दिया गया है. ग्रीन बॉन्ड सामान्य मनी बॉन्ड होगा जिसमें आम लोग अपने पैसों का निवेश कर सकेंगे. लेकिन ग्रीन बॉन्ड की खासियत ये होगी कि जो लोग ग्रीन बॉन्ड में पैसा लगाएंगे उनका ये पैसा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने में खर्च होगा.
बैटरी स्वॉपिंग किसे कहते हैं
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब हम बैटरी स्वॉपिंग भी शुरू करेंगे यानी घर में या चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी कारों को चार्ज करने में जो समय लगता था वो समय बचेगा और जैसे ख़ाली एलपीजी सिलेंडर दे कर नया लिया जाता है. वैसे ही डिस्चार्ज्ड बैटरी दे कर चार्ज्ड बैटरी ली जा सकेगी. मंत्रालय की ओर से इस सिस्टम की चेन बनाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-