एक्सप्लोरर

UP Election Result 2022: योगी सरकार से बगावत कर इस्तीफा देने वाले तीन मंत्रियों का कैसा रहा रिजल्ट? जानें यहां

UP Election Result 2022: योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से इस्तीफा देकर तीन पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हुए थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले तीन पूर्व मंत्रियों में से धर्म सिंह सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. हालांकि दारा सिंह चौहान को जीत मिली है.

योगी की सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वा मी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 71015 मत मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र कुशवाहा ने 116029 मत हासिल कर मौर्य को हरा दिया.

योगी सरकार में मंत्री रहे मौर्य
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से पांच बार विधानसभा सदस्य रह चुके स्‍वामी प्रसाद मौर्य 2016 में बहुजन समाज पार्टी विधायक दल के नेता (नेता प्रतिपक्ष) से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए और 2017 में वह कुशीनगर की पडरौना सीट से बीजेपी के टिकट पर चुने गये. उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

मौर्य के इस्तीफे के बाद कई विधायकों ने छोड़ी बीजेपी
अति पिछड़ी कोइरी जाति से आने वाले राज्य के कद्दावर नेता मौर्य ने जनवरी माह में बीजेपी सरकार पर पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफे के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और बीजेपी के कई विधायक इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गये. सपा ने मौर्य की सीट बदलते हुए कुशीनगर की ही फाजिलनगर सीट से उनको उम्मीदवार बनाया लेकिन चुनाव में उन्हें जबर्दस्त झटका लगा.

बीजेपी ने मौर्य की चुनौती का ये तोड़ निकाला
बीजेपी ने स्वामी मौर्य की चुनौती के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. पिछड़ी सैंथवार बिरादरी से आने वाले पडरौना की पूर्व रियासत के मुखिया आरपीएन सिंह ने बीजेपी उम्मीदवारों की जीत के लिए सभी सीटों पर प्रचार किया. राजनीतिक जानकारों का दावा है कि बीजेपी को आरपीएन सिंह को साथ लाने का लाभ मिला.

कुशीनगर की सातों सीटें बीजेपी ने जीती
बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र पंचायत प्रकोष्ठ के प्रमुख अजय तिवारी ने बताया कि कुशीनगर की सभी सातों सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों ने जीत ली हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘डबल इंजन’ की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के विकास कार्यों का करिश्मा है, यह अब तक के राजनीतिक इतिहास में भी एक बड़ी उपलब्धि है.

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुहीराज से चुनाव जीत गए थे लेकिन इस बार उन्हें भी पराजय का सामना करना पड़ा.

मौर्य के अगले दिन दिया था सैनी ने इस्तीफा
स्‍वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के अगले ही दिन धर्म सिंह सैनी ने राज्य के आयुष मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. सपा ने सैनी को सहारनपुर जिले की उनकी परंपरागत सीट नकुड़ से उम्मीदवार बनाया और वह 103799 मत पाये लेकिन भारतीय जनता पार्टी के मुकेश चौधरी ने 104114 मत पाकर उन्हें 315 मतों से पराजित कर दिया. सैनी मामूली मतों के अंतर से चुनाव हार गये. सैनी भी मौर्य की कोईरी बिरादरी से ही आते हैं.

दारा सिंह ने भी दिया था योगी सरकार से इस्तीफा
योगी सरकार से विद्रोह करने वाले दारा सिंह चौहान ने मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में 108430 मत पाकर जीत हासिल की जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मौजूदा विधायक विजय राजभर को 86214 मत मिले.

मौर्य की राह पर चलते हुए दारा सिंह चौहान ने भी वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. अति पिछड़ी चौहान बिरादरी से आने वाले दारा सिंह चौहान 2015 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बसपा और सपा से राज्यसभा के दो बार सदस्य रह चुके दारा सिंह चौहान 2009 में घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सांसद चुने गये और उन्हें बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा में बसपा संसदीय दल का नेता बनाया था.

बसपा प्रमुख पर आरोपों की बौछार करके बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी नेतृत्व ने दारा को बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्‍ट्रीय अध्यक्ष बनाया. 2017 में बीजेपी के चिह्न पर मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद दारा चौहान ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की बीजेपी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि चुनाव के ऐन मौके पर सपा में शामिल होने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मऊ जिले की एक सभा में दारा सिंह चौहान को ‘दगाबाज’ कहा था. सपा ने दारा सिंह चौहान को मधुबन की बजाय मऊ जिले की ही घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्हें जीत मिल गई.

यह भी पढ़ें:

Election Result 2022: यूपी चुनाव में हार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा

UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत

और देखें
Advertisement
Advertisement
Tue Mar 11, 12:24 pm
नई दिल्ली
31.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 28%   हवा: WNW 15.8 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

NPS में पैसे Transfer करने का नया तरीका, D-Remit से कैसे बचाएं अपना Fund? | Paisa LivePakistan Train Hijacked: 'हवाई कार्रवाई नहीं रुकी तो 100 लोगों की हत्या..' - BLA | Breaking Newsबैंक FD छोड़ो, ये नया Investment Plan देखो, क्या है Company Fixed Deposits? | Paisa LivePakistan Train Hijacked: BLA का दावा - ट्रेन में मौजूद 6 सैनिकों को मार गिराया | Breaking News | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुक गया भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
ऋषभ पंत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज, बताया क्यों शॉट खेलते वक्त एक हाथ से छूट जाता है बल्ला
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो में होगी इस बिग बॉस विनर की एंट्री, नया सीजन होगा शानदार
भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान
भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान
एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर
एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर
Opinion: बीएसपी को नई पीढ़ी के हिसाब से नेतृत्व देने की जरूरत, लेकिन मायावती में इसका अभाव
Opinion: बीएसपी को नई पीढ़ी के हिसाब से नेतृत्व देने की जरूरत, लेकिन मायावती में इसका अभाव
6400mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हो गया iQOO का नया स्मार्टफोन! Motorola को मिलेगी टक्कर
6400mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हो गया iQOO का नया स्मार्टफोन! Motorola को मिलेगी टक्कर
Embed widget