UP Election Result: यूपी में इन सीटों पर रहा हार जीत का सबसे कम और ज्यादा अंतर
UP Result: धामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक राणा ने समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन को महज 203 वोट से हराया. साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा 2.14 लाख मतों के अंतर से जीते.
![UP Election Result: यूपी में इन सीटों पर रहा हार जीत का सबसे कम और ज्यादा अंतर UP Election Result 2022 these seats have least and maximum margin of victory and defeat UP Election Result: यूपी में इन सीटों पर रहा हार जीत का सबसे कम और ज्यादा अंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/2ab12eb41e9465a82b8c3d33e945f1d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक बार फिर जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया है. बीजेपी को यहां अकेले 255 सीटें मिली हैं जबकि गठबंधन दलों के साथ सीटों पर जीत का आंकड़ा 272 तक पहुंच गया. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में ऐतिहासिक जीत के साथ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गदगद हैं. बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता अभी से ही होली के जश्न में डूब गए हैं. तो वही यूपी में समाजवादी पार्टी को निराशा हाथ लगी है. जबकि कांग्रेस और बीएसीपी की सियासी जमीन खिसकती नजर आई. उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जहां हार और जीत का अंतर काफी कम रहा. वोटरों के नोटा का विकल्प चुनने से कई सीटों पर चुनावी नतीजों को लेकर खासा असर पड़ा.
इन सीटों पर रहा हार-जीत का सबसे कम अंतर
1. यूपी में बड़ौत विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक को जीत हासिल हुई. उन्होंने आरएलडी के जयवीर को महज 315 वोटों से हराया. यहां नोटा पर लोगों ने 579 वोट डाले जिससे मुकाबला काफी रोमांचक हो गया.
2. विलासपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के बलदेव औलख को जीत मिली. उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह को महज 307 वोट से हराया
3. चांदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश को जीत हासिल हुई. ओमवेश ने बीजेपी के कमलेश सैनी को 234 वोटों से हराया
4. छिबरामऊ में बीजेपी की अर्चना पांडे महज 1,111 वोट के अंतर से जीतीं. यहां उन्होंने अरविंद सिंह यादव को काफी कम अंतर से हराया. लोगों ने यहां नोटा पर 1775 वोट डाले
5. नटहौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ओम कुमार ने आरएलडी के मुंशीराम को महज 258 वोटों से हराया
6. नकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के मुकेश चौधरी महज 315 वोट से विजयी हुए. मुकेश चौधरी ने समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी को हराया
7. रामनगर सीट से समाजवादी पार्टी के फरीद महफूज ने बीजेपी के शरद अवस्थी को मात्रा 261 वोट से हराया
8. धामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक राणा ने समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन को महज 203 वोट से हराया
9. इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो. ताहिर खान ने बीजेपी के ओम प्रकाश पांडे को 269 वोट से हराया
10. कुर्सी विधानसभा सीट से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप ने समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा को 217 वोट से हराया. इसके अलावा कई और सीटों पर भी जीत-हार का अंतर काफी कम रहा
सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीते प्रत्याशी
1. साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा 2.14 लाख मतों के अंतर से जीते, उन्होंने अमरपाल शर्मा को भारी अंतर से हराया
2. गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ 1 लाख से अधिक वोटों से जीते
3. नोएडा सीट पर BJP के पंकज सिंह ने 1.81 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की
4. दादरी से बीजेपी के तेजपाल सिंह नागर ने 1,38,218 वोटों से जीत हासिल की
5. मथुरा से श्रीकांत शर्मा ने 1,09,803 के अंतर से जीत हासिल की
ये भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: यूपी में बाइसिकल पर भारी बुलडोजर, इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)