UP Election Result 2022: रूझानों पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, 'लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया'
Assembly Election Result 2022: राज्य विधानसभा की 403 में से 393 सीटों के प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 217 सीटों पर आगे चल रही है वहीं.
Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन चुनावों में बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया और जीत लोकतंत्र की हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. राज्य विधानसभा की 403 में से 393 सीटों के प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 217 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, समाजवादी पार्टी 158 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बहुजन समाज पार्टी 10, कांग्रेस पांच सीटों पर जबकि अन्य दल तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. सिंह ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई.’’
बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई। pic.twitter.com/fhPqiWpG7b
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 10, 2022
मोदी के विकास की जीत हुई
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया.’’अब तक आए रूझानों से संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मणिपुर में भी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. गोवा में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है.
मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया। pic.twitter.com/TpapUGWc7X
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 10, 2022
ये भी पढ़ें:
सत्ता का फिनाले: 5 राज्यों में इन दागी उम्मीदवारों पर टिकीं सबकी नजरें, जनता नकारेगी या देगी मौका?