UP Election: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टियां जीत हासिल करन के लिए हर मुमकिन प्रयास करते दिख रही है. वहीं इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी ने अपना गाना लॉन्च कर दिया है.
समाजवादी पार्टी ने गाने को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लॉन्च किया है. पार्टी के इस गाने का नाम 'यूपी में खेला होईबे, खदेड़ा होइबे' है. पार्टी के इस गाने में एक ओर अखिलेश की रैली दिखाई गई है. रैली में जुटी भारी भीड़ दिखाई गई है तो वहीं गाने में बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है. गाने में कहा गया है कि चुनावों में बीजेपी मुंह के बल गिरेगी और आखिर में सारा खेल खत्म हो जाएगा. गाने के जरिए साफ ये बताने की कोशिश की गई है कि इस बार प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है.
लैपटॉप बांटते भी दिखाया गया
गाने को अंत तक देखें तो इस वीडियों में अखिलेश यादव युवाओं को लैपटॉप बांटते भी दिख रहे हैं. गाने में महंगाई की मार का भी जिक्र किया गया है तो वहीं, जोर जबरदस्ती-तानाशाही नहीं चलने की भी बात की गई है. साथ कोरोना दौर में ऑक्सीजन की कमी के मामले को बढ़-चढ़कर दिखाया है.
इससे पहले इत्र किया था लॉन्च
आपको बता दें, समाजवादी पार्टी ने इससे पहले चुनावी इत्र भी लॉन्च किया था. इस इत्र को लॉन्च कर पार्टी ने दावा किया था कि इसकी खुशबू से नफरत की राजनीति समाप्त हो जाएगी. वहीं, एसपी पार्टी की इस पहल पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार करते हुए कहा कि एसपी मुखिया द्वारा लॉन्च किये गये इत्र से समाजवादी पार्टी के पापों की दुर्गंध नहीं जाने वाली है.
यह भी पढ़ें.