UP Election: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल
UP Election 2022: तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) है.
![UP Election: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल UP Election: Shivpal Yadav seeks Mulayam's blessings before the third phase of voting, picture goes viral UP Election: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/cc445f9fc7421a7e8d710f16a9c5d1b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत की. शिवपाल यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'
पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव वोटिंग से पहले लोगों से अपील करते हुए कहा, 'मेरी जनता से अपील है कि वह बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें. मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी. अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें.'
दरअसल आज तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ (2,15,75,430) है जिसमें 1,16,12,010 पुरुष वोटर और 99,62,324 महिला वोटर है. वहीं 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरुष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं.
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/F2Gjtu1pkU
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 20, 2022
इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे मुलायम
बता दें कि बीते गुरुवार को ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसने हर किसी को निशब्द कर दिया है. बेटे अखिलेश यादव को चुनाव जिताने के लिए मुलायम सिंह पहली बार इटावा में रोड शो में शामिल हुए थे.
2016 के बाद पहली बार आए साथ
जानकारों की माने तो साल 2016 के बाद यह पहली बार है जब शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को एक साथ चुनावी मंच पर देखा गया. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये तीनों नेता अपने गृह जिले इटावा में हुए विजय यात्रा के जरिए लोगों के सामने आए हैं. वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुलायम, शिवपाल और अखिलेश, इन तीन बड़े चेहरे के मिलने के बाद यादव लैंड में राजनीतिक हालत बदल सकती है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)