UP Elections 2022: चुनाव आयोग ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा. फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी. चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटा बढ़ा दिया है. पहले यूपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होती थी. लेकिन अब 6 बजे तक होगी. 


जानें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें



  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

  • आयोग ने कहा, हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए. रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है.

  • 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था. वोटिंग % घटना चिंता का विषय है.

  • राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं.

  • SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.

  • CEC ने कहा कि फ्रंटलाइन पोलिंग वर्कर्स फुली वैक्सीनेटेड होंगे और यह निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य में हर किसी को कम से कम एक डोज लगी हो.

  • उन्होंने कहा, यूपी के अधिकारियों ने हमें बताया है कि 50 प्रतिशत आबादी फुली वैक्सीनेटेड है और राज्य में अब तक सिर्फ 4 केस ओमिक्रोन के मिले हैं.

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव टालने को कहा था और पीएम मोदी से चुनावी रैली बैन करने का भी अनुरोध किया था. इसके बाद चुनावी टीम ने यूपी का दौरा किया था.

  • उत्तर प्रदेश के अलावा 2022 की शुरुआत में गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं.


UP Assembly Elections 2022: यूपी की वो सीटें जहां मुस्लिम मतदाताओं के वोट पलट सकते हैं उम्मीदवारों की किस्मत


Omicron: 'केन्द्र पहले फ़्लाइट रोक देता तो दिल्ली में नहीं फैलता ओमिक्रोन, हो रहा कम्युनिटी स्प्रेड', बेकाबू कोरोना के बीच बोले सत्येन्द्र जैन