UP Elections 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसी भी वक्त विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए आपका चैनल एबीपी न्यूज़ हर हफ्ते सूबे के अलग-अलग मुद्दों पर जनता की राय जानने के लिए सी वोटर (ABP News C Voter Survey) के साथ मिलकर सर्वे करता है. इस बार हमने जनता से पूछा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पांच सालों का काम कैसा है और उन्हें इस विधानसभा चुनाव में किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. जनता ने दिलचस्प जवाब दिए हैं. जानिए.
सीएम योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए?
सीएम योगी ने कहा है कि इस बार वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीट का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सीएम योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए? जनता के सामने इस सवाल के चार ऑप्शन रखे गए. इस पर 37 फीसदी लोगों ने अयोध्या का नाम लिया. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए. 21 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इन दोनों ही जगहों से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, डबकि 20 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता.
योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए?
- अयोध्या- 37%
- मथुरा- 22%
- दोनों नहीं- 21%
- पता नहीं-20%
यूपी में सीएम योगी का कामकाज कैसा?
17 दिसंबर 21 दिसंबर 28 दिसंबर 4 जनवरी
अच्छा 43% 42% 43% 43%
औसत 20% 20% 20% 20%
खराब 37% 38% 37% 37%
यह भी पढे़ं-