Mission UP: 'हर थाने में महिला कांस्टेबल, 25 शहरों में हॉस्टल, ग्रेजुएट छात्रों को स्कूटी', जानें प्रियंका गांधी के ऐलान की बड़ी बातें
UP Elections 2022: प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत नौकरी देने वाली संस्था को छूट मिलेगी. कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनेंगे.
Congress Manifesto For Women: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से लोक लुभावने वादे किए जा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से महिला वोटर्स को रिझाने के लिए बुधवार को अलग से घोषणा पत्र जारी किया गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया और घोषणाओं की झड़ी लगा दी. आइये जानते हैं प्रियंका गांधी के ऐलान की बड़ी बातें-
1-प्रियंका गांधी ने कहा कि हम 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे. उन्होंने कहा कि ये घोषणापत्र प्रदेश की महिलाओं की आशाओं-आकांक्षाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व हिंसा, शोषण व सरकार की महिला विरोधी विचारधारा का सामना कर रही हैं.
2-महिलाओ को 50 प्रतिशत नौकरी देने वाली संस्था को छूट मिलेगी. कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनेंगे. 12वीं में लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा.
2- स्नातक में नामांकित प्रत्येक लड़की को स्कूटी मिलेगी. महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सशक्त हो.
4- 3 सिलेंडर फ्री दिया जाएगा. ग्राम पंचायत में महिला चौपाल और गरीबों को मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा.
5- पुलिस बल में 25 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी. हर थाने में महिला कांस्टेबल की तैनाती होगी.
6- महिलाओं को सस्ता ऋण, कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में छात्रावास, 10 हज़ार मानदेय, सहायता समूह को 4 फीसदी पर ऋण और राशन दुकानों में 50 फीसदी का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा.
7- यूपी में 8 लाख महिलाओं को रोजगार देंगे. महिलाओं को मनरेगा में प्राथमिकता मिलेगी. सरकारी पदों पर 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी.
8-उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 10 आवासीय खेल अकादमी, लड़कियों के लिए इवनिंग स्कूल खोलेंगे. प्रियंका ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का भी वादा किया.