PM Swanidhi Yojna: 'अपनी बेटियों को पढ़ाइए, उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा',  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों में से एक फरजाना से मंगलवार को कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात कही. 


फरजाना कानपुर के किदवईनगर की हैं. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उनके पति ने चार साल पहले उन्हें तीन तलाक दे दिया था. अब वह एक छोटा फास्ट फूड जॉइंट चलाती हैं. लॉकडाउन के दौरान पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेकर अब वह डोसा-इडली बेचती हैं. 


जब फरजाना ने यह कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक फोटो की दरख्वास्त की कि वह तस्वीर को अपनी दुकान में लगाएंगी तो पीएम मोदी ने मना नहीं किया और सिर पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया.






फरजाना विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले 25 लाभार्थियों में से एक हैं. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, 'मैं आपके कारण अपनी दो बेटियों को पढ़ा पा रही हूं. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां अच्छे से पढ़-लिख जाएं. मैंने बहुत बुरे दिन देखे हैं. मेरे पति ने सिर्फ तीन तलाक कहा और मुझे अपनी दो छोटी बेटियों के साथ घर छोड़कर जाना पड़ा. मेरा केस अब भी कोर्ट में है. मेरी बेटियों के पास कोई घर नहीं था. मैं चाहती हूं कि वो पढ़ाई करें'. 


Kanpur Raid: पीयूष जैन के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, DGGI की टीम के साथ मौजूद चश्मदीद का दावा


फरजाना ने पीएम मोदी को बताया कि पहले वो एम्ब्रॉयडरी का काम करती थी और वहां एक रेस्टोरेंट में काम करते हुए उसने साउथ इंडियन खाना पकाना सीखा. अब वह खुद एक छोटा रेस्टोरेंट चलाती हैं. 


गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने सहारनपुर की शबाना परवीन और उनकी 9 महीने की बेटी से प्रयागराज में मुलाकात की थी. उन्होंने परवीन से उनके बैंक सखी के कामकाज को लेकर बात की थी. पीएम मोदी की परवीन से बातचीत और उसकी 9 महीने की बेटी सिदरा के साथ खेलते हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी. 


Omicron: Omicron: 27 दिन, 21 राज्य और 781 केस, ‘ओमिक्रोन’ विस्फोट ने ऐसे बढ़ाई देश की मुसीबत


परवीन ने पीएम मोदी से कहा था कि वह उनसे मिलने में हिचक रही थीं लेकिन उनकी सादगी ने इसे आसान बना दिया. 55 लाख का ट्रांजेक्शन करने वाली परवीन जिले की टॉप बैंक सखी बन गई हैं.