PM Modi's Gorakhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका वहां पर स्वागत किया. पीएम मोदी 9,600 करोड़ की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर का खाद कारखाना है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बना हुआ है. इसके साथ ही, पीएम मोदी कुछ देर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले एम्स (Gorakhpur AIIMS) और आरएमआरसी के हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे. गोरखपुर एम्स की कुल लागत 1011 करोड़ है और ये 112 एकड़ में तैयार हुआ है. ये 300 बेड का अस्पताल है, इसके बन जाने से बिहार, झारखंड और नेपाल के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. यहां 14 मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां मौजूद है.
रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की भी लोगों को मिलेगी सौगात
पीएम मोदी आज गोरखपुर में लोगों को एक रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की भी सौगात देंगे. इसमें 125 एमबीबीएस की सीटें भी हैं. इससे वायरस रिसर्च परीक्षण में आसानी होगी. जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए यहां पर अत्याधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.
मेरठ में आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के साथ मंच पर होंगे अखिलेश यादव
जहां एक तरफ पीएम मोदी यूपी सीएम के गढ़ में होंगे तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ में आरएलडी की संयुक्त परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया है जिसमें आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के साथ मंच पर गठबंधन के साथी अखिलेश यादव शामिल होंगे. इसके अलावा गठबंधन के अन्य साथी भी उस मंच पर मौजूद होंगे. ओम प्रकाश राजभर भी इस रैली में शामिल होंगे.