UP Elections 2022: लखनऊ में PM Modi की मेगा रैली की तैयारी, BJP का 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान
UP Elections 2022: बीजेपी लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान बना रही है. ये रैली पीएम मोदी की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी.
![UP Elections 2022: लखनऊ में PM Modi की मेगा रैली की तैयारी, BJP का 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान UP Elections 2022: Preparations for PM Modi's mega rally in Lucknow, plan to mobilize 10 lakh people ANN UP Elections 2022: लखनऊ में PM Modi की मेगा रैली की तैयारी, BJP का 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/7972226e681303b3595b28c56d236884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Elections) हैं. चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए बीजेपी अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मेगा रैली कराने की तैयारियों में जुट गई है. ये रैली राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होगी. पढ़ें ये रिपोर्ट.
9, 10 या 11 जनवरी को रैली कर सकते हैं पीएम मोदी
जानकारी मिली है कि बीजेपी लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान बना रही है. ये रैली उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले होगी. सूत्रों के मुताबिक, 9, 10 या 11 जनवरी को पीएम मोदी लखनऊ में रैली कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Ganga Expressway In Uttar Pradesh: गंगा एक्सप्रेस वे से इन शहरों को होगा फायदा, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला
ये रैली पीएम मोदी की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी
कहा जा रहा है कि ये रैली पीएम मोदी की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी. यूपी बीजेपी की 19 दिसंबर से शुरू हो रही है 6 क्षेत्रों में यात्राओं का समापन इसी दिन राजधानी लखनऊ में होगा. इस रैली को बीजेपी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में कराने की तैयारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक़, गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में इस रैली की रूपरेखा भी तय की गई है.
यह भी पढ़ें- Omicron in India: चुनाव के बीच यूपी में ओमिक्रोन की एंट्री, गाजियाबाद में दो संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा 113 पहुंचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)