UP Elections 2022: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में आज सियासत का सुपर संडे है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने पुरखों के शहर प्रयागराज आएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयेंगी. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी आज अमेठी के दौरे पर रहेंगी.
निजी समारोह में शामिल होने प्रयागराज पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने पुरखों के शहर प्रयागराज आएंगे. उनका तकरीबन 24 घंटे तक प्रयागराज में रुकने का कार्यक्रम है. आज सुबह 11 बजे चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज पहुंचेंगे. वह नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुकेंगे. वह कमला नेहरू ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल की सीईओ डॉ मधु चंद्रा के यहां होने वाले वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे. स्वराज भवन में कांग्रेसी नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे.
योगी की प्रेस कांफ्रेंस आज
गोरखपुर में 7 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9.30 बजे गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. वह मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और पूरे महीने तक चलने वाले कार्यक्रमो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 5 दिसम्बर को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र के आगामी संभावित दौरे के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी आएंगी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. ईरानी आज सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी. ईरानी तिलोई के बस अड्डे सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कानपुर के लिए रवाना होंगी.
मुलायन की छोटी बहू अपर्णा भी अमेठी में
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज अमेठी के दौरे पर रहेंगी. वह आज दोपहर एक बजे शक्तिपीठ माँ अहोरवा भवानी मंदिर में पूजा-पाठ करेंगी. तिलोई विधानसभा में सपा के लिए दोपहर 2 बजे जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी सोध संस्थान परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगी.