Akhilesh Yadav on Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल में पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) मामले में पूछताछ की थी. ऐश्वर्या से ईडी की पूछताछ की गूंज संसद में भी सुनाई दी थी. ऐश्वर्या राय बच्चन की सास और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुआ कहा था कि उनके (बीजेपी) खराब दिनों की शुरुआत जल्द होने वाली है. ऐश्वर्या से हुई इस पूछताछ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी को डर है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में हार जाएगी और इसी वजह से ऐश्वर्या से पूछताछ की गई.  


अखिलेश यादव ने कहा,' बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हार का डर है. इसी वजह से ऐश्वर्या से पूछताछ की गई. जया बच्चन ने संसद में जो भी कहा वो बिल्कुल सही था.' अखिलेश ने आगे कहा कि वे ऐश्वर्या को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव से पहले ही क्यों पूछताछ की गई है. 


बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी ने सोमवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी ने उनके खिलाफ पेशी का समन जारी किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या ईडी मुख्यालय पहुंचीं थीं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2022 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया. सात घंटे की पूछताछ में ऐश्वर्या से प्रवर्तन निदेशालय ने 37 सवाल पूछे.


नवाब मलिक ने भी उठाए थे सवाल


इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा था उत्तर प्रदेश में जिस तरह से चीज़ें हो रही हैं और पनामा लीक का मामला कोई नया नहीं है. और बहुत सारे नाम हैं. सेलेक्टिव जिस तरह से नोटिस दिया गया. पूछताछ हुई. तो निश्चित रूप से सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं राजनीति से प्रेरित तो नहीं है.


नवाब मलिक ने कहा कि इसकी टाइमिंग ही सबसे बड़ा सवाल है. क्या जया बच्चन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. जिस तरह से वो संसद में बोल रही थीं. हमें लगता है कि निश्चित रूप से राजनीति से प्रेरित है ये मामला. उत्तर प्रदेश के चुनाव बेहद पास हैं. इसको लेकर जया बच्चन पर दबाव बनाने के लिये किया जा रहा है. ये सवाल स्वाभाविक है और इससे इंकार नहीं किया जा सकता.