Uttar Pradesh Assembly Election 2022: जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी जबरदस्त चुनावी जोर आजमाइश देखने को मिलने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शाहजहांपुर में लोगों से घर-घर संपर्क करेंगे तो मुख्यमंत्री योगी मेरठ भी घर-घर प्रचार करेंगे. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज मुजफ्फरनगर और मेरठ में साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज का आज का कार्यक्रम


जेपी नड्डा आज यूपी में शाहजहांपुर और बरेली जिलों के प्रवास पर रहेंगेजहां कई संगठनात्मक बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.



  • दोपहर 12 बजे शाहजहांपुर पहुंचेंगे

  • दोपहर 12.15 बजे बीजेपी कार्यालयरेती रोड़शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें.

  • दोपहर 1.10 बजे शाहजहांपुर के गांधी सभागारटाउन हॉल में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें.

  • दोपहर 2.20 बजे शाहजहांपुर के सदर बाजार में घर-घर जन संपर्क करेंगे.

  • दोपहर 3.40 बजे बरेली के फरीदपुर विधानसभा के तहत मोहल्ला बखतरिया एवं साहूकारा फरीदपुर में घर-घर जन संपर्क करेंगे.

  • शाम 4.25 बजे बरेली के फरीदपुर विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें

  • शाम 5.10 बजे बरेली फरीदपुर विधानसभा चुनाव पदाधिकारियोंके साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ और हापुड़ जिले के चुनावी दौरे पर रहेंगे



  • दोपहर 12 बजे मेरठ शहर विधानसभा में जेनिस पैलेस, ब्रह्मपुरी में प्रभावी मतदाता संवाद और घर-घर संपर्क अभियान में शामिल होंगे

  • दोपहर 2 बजे मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा में मोती धर्मशाला में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे

  • दोपहर 3 बजे हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में सर्वहित इंटर कॉलेज में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे


यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी. मतदान 14 फरवरी को होगा. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों सहारनपुरबिजनौरअमरोहामुरादाबादरामपुरसंभलबरेलीबदायूंशाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-


RRB-NTPC: परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ आज छात्र संगठनों का बिहार बंद, दिल्ली से हावड़ा तक स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा गई


Jyotiraditya Scindia का गुना सांसद के.पी. यादव के 'पत्र विवाद' पर जवाब, दिया यह सुझाव