नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी हर जुगत लगा रही है. इसी क्रम में अब खेलों का भी सहारा लिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से पार्टी के सांसद अपने-अपने इलाकों में खेल स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि इन खेलों का आयोजन पीएम के निर्देश पर किया जा रहा है लेकिन खेलों की टाइमिंग से साफ़ है कि इसका निशाना चुनाव भी है.


मुज़फ्फरनगर से बीजेपी के लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बॉलिवॉल का आयोजन करवाया है. आयोजन में शिरकत कर रही एक टीम उनके अपने गांव की भी है लिहाज़ा वो बहुत उत्साहित हैं. अपने लोकसभा क्षेत्र में बालियान पहली बार इस तरह का खेल आयोजन करवा रहे हैं.


चुनाव से दो महीने पहले आयोजन 
बालियान बताते हैं कि पीएम ने खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी सांसदों से ऐसा करने को कहा है. लेकिन यूपी चुनाव से महज दो महीने पहले आयोजित हो रहे खेल आयोजन से ये समझ पाना मुश्किल नहीं है कि खेल आयोजन का मक़सद सियासी भी है. पूछने पर बालियान इस बात की हामी भी भरते हैं .


बालियान बताते हैं, “पीएम ने इसकी पहल की थी....10 ब्लॉकों में स्पर्धा करके खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं, मैं 15 दिनों से यहीं हूं , हम राजनीतिक दल हैं तो लोगों से मिलने-जुलने से तो फ़ायदा होता ही है.”


मुज़फ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के कुल 10 ब्लॉकों में इस खेल का आयोजन 8 नवंबर से शुरू हुआ और आज (23 नवंबर) को फाइनल का दिन था. कुल मिलाकर चार खेलों में प्रतियोगिता हुई जिनमें दौड़, कुश्ती, कबड्डी और वॉलीबॉल शामिल हैं.


समारोह में पहुंचे अनुराग ठाकुर
फाइनल समारोह में शिरकत करने पहुंचे देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इन खेलों को मिले समर्थन से गदगद दिखे. हालांकि जब एबीपी न्यूज़ ने उनसे पूछा कि क्या इन खेलों का मक़सद सियासी भी है तो उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं , लोगों में उत्साह है , यहां तक क़रीब 75000 खिलाड़ी खेल कर पहुंचे हैं लेकिन इनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.”


वैसे अनुराग ठाकुर सियासी मतलब भले ही ना निकालें लेकिन मंच से दिए उनके भाषण को सुनकर ये साफ़ हो गया. ठाकुर ने मंच से एक खेल आयोजन में जय श्री राम का नारा लगवाया तो फिर कोई भ्रम नहीं बचा .


जनवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश में कुल वोटर 14.66 करोड़ थे जिनमें क़रीब 10 लाख ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 18 या 19 साल है .  बीजेपी को भरोसा है कि नए वोटरों से जुड़ने में ये खेल आयोजन असरदार साबित होंगे और खिलाड़ियों की बातों से भी साफ़ है कि पार्टी का निशाना सही जगह लगा है.


वैसे सिर्फ मुज़फ्फरनगर ही नहीं, उत्तरप्रदेश से बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन करवा रहे हैं. बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह , कोसांबी के सांसद विनोद सोनकर और डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल समेत उत्तरप्रदेश के ज़्यादातर बीजेपी सांसद इस तरह के खेलों का आयोजन या तो करवा रहे हैं या जल्द कराने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: सीएम योगी का निशाना, बोले- समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर ओवैसी भावनाओं को भड़का रहे हैं


Mulayam Singh Speech: मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की सरकार पर बोला हमला- देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है