UP Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट, बोले-बीजेपी इतिहास दोहराने को तैयार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जोरों पर चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हैं. उन्होंने वोटिंग से पहले बीजेपी की जीत का दावा किया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. आम जनता से लेकर राजनीतिक दल के दिग्गज नेता भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने वोट डाला है. उनकी वोटिंग प्रक्रिया की तस्वीरें सामने आयी हैं. बता दें, इससे पहले राजनाथ ने दावा करते हुए कहा था कि, "हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है."
राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा, 'बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने से भी नकारा नहीं जा सकता. इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है. सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें.' राजनाथ ने एक ट्वीट कर भी कहा कि, लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने आगे आयें.
Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh cast his vote at a polling booth in Lucknow. #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/sWZSi2yTnz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
बता दें, विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह 9 बजे तक 9 जिलों की 59 सीटों पर 9 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें.
यूपी चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर उमा भारती ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री समेत विधायकों और मंत्रियों की बढ़ेगी सैलरी, सदन में विधेयक हुए पारित