UP Elections: पहला चरण योगी सरकार के लिए महत्वपूर्ण, इन 9 मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री समेत बड़े दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में योगी सरकार के 9 मंत्री समेत बड़े दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. आज योगी सरकरा के 9 मंत्री समेत इन दिग्गजों के लिए ये परीक्षा घड़ी है.
आइये देखते हैं कौन हैं वो..
यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा थानाभवन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा से लड़ रहे हैं.
यूपी के व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में हैं.
यूपी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं.
योगी सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद से लड़ रहे हैं.
यूपी सरकार में वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं.
वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से मैदान में हैं.
दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा के छाता से चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री जी एस धर्मेश आगरा कैंट से प्रत्याशी हैं.
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी आजमां रहे किस्मत
मुजफ्फरनगर से नोएडा तक पहले चरण में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें उन नेताओं पर नजरें टिकी हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी शामिल हैं. वहीं, पंकज सिंह के सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील शर्मा हैं जिनके प्रचार के लिए खुद अखिलेश यादव भी नोएडा पहुंचे थे. पंकज सिंह के सामने दूसरे विरोधी का नाम है पंखुड़ी पाठक है जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. पंखुड़ी समाजवादी पार्टी की भी प्रवक्ता रह चुकी हैं.
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण सीट से मैदान में
इसके अलावा आगरा ग्रामीण सीट पर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बीजेपी उम्मीदवार हैं तो उनके सामने आरएलडी उम्मीदवार महेश जाटव मैदान में हैं. वहीं, सरधना सीट पर भी लोगों की नजर है यहां एक बार फिर संगीत सोम बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उन्हें चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान सामने हैं. इनके अलावा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के सुनील शर्मा और एसपी के अमरपाल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है. साहिबाबाद सीट देश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट भी कही जाती है जहां 10 लाख से ज्यादा वोटर हैं.
यह भी पढ़ें.
पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी का दांव, वीडियो जारी कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- बड़े फैसले का वक्त है
Goa Election 2022: गोवा में अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व पर उठाए सवाल, माइनिंग के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा