UP Elections 2022: अनुसूचित जाति के आरक्षण की आस लगाए बैठे निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साफ कहा है कि निषादों के सभी मुद्दों को हल करेंगे. उन्होंने कहा कि लम्बी प्रक्रिया है इसलिए समय लग रहा है लेकिन बीजेपी के साथ रहकर ही आने वाले समय में आरक्षण पाया जा सकता है. डॉ संजय निषाद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर कुछ भी कहें लेकिन वो बीजेपी की ही नैया पार लगाने का काम करेंगे.
संजय निषाद में राजभर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान भरकर दिखाने की चुनौती दी. बिहार के मंत्री मुकेश सहनी के डॉ संजय निषाद पर दुकान चलाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि बीजेपी सत्ता में है और सत्ता में बैठी पार्टी ही निषादों को आरक्षण दे सकती है. उन्होंने कहा कि सपा बसपा के एजेंट उनकी रैली के फ़र्ज़ी वीडियो सोशल मीडिया में फैला रहे हैं.
कल रैली में होनी थी आरक्षण की घोषणा
दरअसल कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लखनऊ के रमाबाई पार्क में आयोजित रैली में निषाद समाज के लिए आरक्षण की घोषणा होनी थी. इसी ख़ास घोषणा को लेकर यहां हज़ारों की संख्या में निषाद समाज के लोग आए थे, लेकिन ऐसी कोई घोषणा न होने से निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद बेहद नाराज़ हैं. इसको लेकर संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी और कहा है कि अगर वोट चाहिए तो निषाद समाज के लोगों को ख्याल रखना होगा.
संजय निषाद ने जताई थी नाराजगी
संजय निषाद ने कहा, ‘’मेरे कार्यकर्ता मुझपर भरोसा करके रैली में आए. मंच पर मैंने कहा भी कहा था कि बीजेपी हमारे मुद्दों की वकालत करती आई है. बीजेपी आज मालिक है. अमित शाह जी को आज कुछ न कुछ कहना चाहिए था. अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने पर हमारे मुद्दों का हल होगा, लेकिन कुछ मुद्दों को सरकार बनने से पहले हल होंगे तो विशेष फायदा निषादों को होगा. ये आरक्षण का मुद्दा है.’’
ये भी पढ़ें: Omicron in India: चुनाव के बीच यूपी में ओमिक्रोन की एंट्री, गाजियाबाद में दो संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा 113 पहुंचा