(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral: यूपी के बांदा में जर्जर हालत में बिजली विभाग का ऑफिस, हेलमेट पहनकर काम करते हैं कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहा कि वे इमारत की छत से खुद को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए हेलमेट पहनते हैं. वायरल तस्वीरों में स्पष्ट रूप से इमारत की जर्जर हालत को दिखाया गया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिजली विभाग के ऑफिस में आने वाले लोगों को सोमवार को एक असामान्य दृश्य देखने को मिला. बिजली विभाग के कर्मचारी अपने दैनिक काम को करते हुए हेलमेट पहने नजर आए. इसका कारण इमारत की जर्जर हालत बताया जा रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि वे इमारत की छत से खुद को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए हेलमेट पहनते हैं. यह घटना तब सामने आई जब समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीरों को ट्वीट किया.
एक कर्मचारी ने कहा, "जब से मैंने 2 साल पहले ज्वाइन किया था, तब से यही स्थिति है." हालांकि, कर्मचारियों ने भवन की स्थिति के बारे में अधिकारियों से शिकायत की है. लेकिन उनका दावा है कि कोई उपाय नहीं किए गए.
Banda: Employees of electricity dept wear helmets to protect themselves from any untoward incident while working in dilapidated office building. One of the employees says,"It's the same condition since I joined 2 yrs ago. We've written to authorities but there is no response". pic.twitter.com/S3MYarY6zi
— ANI UP (@ANINewsUP) November 4, 2019
वायरल तस्वीरों में स्पष्ट रूप से इमारत की जर्जर हालत को दिखाया गया है. कर्मचारियों को सुरक्षित काम करने की स्थिति प्रदान नहीं करने के लिए नेटिजेंस अधिकारियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
पीएमसी बैंक मामले में आठवें पीड़ित की मौत, खाते में जमा थे 26 लाख से ज्यादा रुपये
नेपाल और पाकिस्तान से भी कम है भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड की स्पीड- ऊकला