अखिलेश यादव ने की जाति जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार की तारीफ, जानिए क्या यूपी में भी खेला जाएगा ये सियासी दांव
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में जाति-जनगणना की जरूरत बताते हुए कहा कि सभी जातियों और समुदायों को संविधान के अधिकार तभी दिए जा सकते हैं, जब उनकी गणना मालूम हो.
![अखिलेश यादव ने की जाति जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार की तारीफ, जानिए क्या यूपी में भी खेला जाएगा ये सियासी दांव UP Ex CM Akhilesh Yadav on caste survey, said- We are demanding Its necessary, lauds Nitish Kumar for initiating in Bihar अखिलेश यादव ने की जाति जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार की तारीफ, जानिए क्या यूपी में भी खेला जाएगा ये सियासी दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/dabc3054c25a19ab30b194ba9c2ac3d91674385435699636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Caste survey: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार में होने वाली जाति जनगणना (Caste survey in bihar) पर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) की तारीफ की. अखिलेश यादव ने कहा कि जाति सर्वेक्षण होना ही चाहिए. उन्होंने कहा, "बिहार में ये हो रहा है तो मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं."
पूर्व सीएम ने जाति जनगणना को बताया जरूरी
उत्तर प्रदेश में जाति-जनगणना की जरूरत बताते हुए अखिलेश बोले, ''अब यहां जाति सर्वेक्षण नहीं होता है. 1931 में अंग्रेजों ने भी इस बारे में सोचा था कि ऐसा कदम उठाना चाहिए. विभिन्न जातियों और समुदायों को संविधान के अधिकार तभी दिए जा सकते हैं, जब उनकी गिनती मालूम हो." उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वे से सभी जातियों का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है.
हम लंबे समय से इस तरह का सर्वेक्षण चाहते हैं'
अखिलेश यादव ने ये बातें रविवार (22 जनवरी) को समाजवादी पार्टी के सदस्य और पूर्व सांसद के नाम पर बने जनेश्वर मिश्रा पार्क में कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से इस तरह के सर्वेक्षण की मांग कर रही है और हमने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भी सरकार बनने के तीन महीने के भीतर इसे शुरू करने का वादा किया था.
'यूपी में आज न्याय की उम्मीद कोई नहीं कर सकता'
यूपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां यूपी में गरीब हों या कोई और तबका, आज न्याय की उम्मीद कोई नहीं कर सकता. लोकतंत्र और संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, वे अधिकार भी छीने जा रहे हैं.
'बीजेपी सभी संस्थानों में अपने लोगों को बैठा रही'
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर ऐसे फैसले ले रही है, जिससे मुट्ठी भर उद्योगपतियों को फायदा हो. इससे जनता तो परेशान है, लेकिन बीजेपी सभी संस्थानों में अपने लोगों को बढ़ावा दे रही है.
अखिलेश बोले कि यूपी में अब इस पार्टी (बीजेपी) के दिन गिने-चुने हैं. उन्होंने कहा, "मैं आज कहना चाहता हूं, उनकी राज्य कार्यकारिणी बैठी तो कहा गया कि केवल 398 दिन बचे हैं."
अपने हालिया तेलंगाना दौरे के बारे में अखिलेश ने कहा कि हम वहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर गए थे, जिन्होंने कई अन्य मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया था.
उन्होंने जनेश्वर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, ''हम आज जनेश्वर मिश्रा जी को याद कर रहे हैं. उन्होंने और 'नेताजी' (मुलायम सिंह यादव) ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. आज हम सब संकल्प लेते हैं कि हम इस आंदोलन को और आगे ले जाएंगे.''
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे ने शिक्षा की स्थिति पर पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा- यहां भी आप फेल रहे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)