लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गाँव में शहनाइयां बज रही थी. हांथों में मेहंदी रचा कर बैठी भारती यादव की शादी की खुशियों में सब सराबोर था. बरात भी बांदा से आ चुकी थी. दूल्हा सज धज कर तैयार था. लेकिन, तभी कुछ ऐसा हुआ कि पूरे गांव में तहलका मच गया. पुलिस दूल्हे का पता लगाने में लगी है.


कुछ साथियों के साथ असलहों से लैस होकर शादी समारोह में घुस गई


असल में एक अज्ञात लड़की अपने कुछ साथियों के साथ असलहों से लैस होकर शादी समारोह में घुस गई. लड़की ने दूल्हे की कनपटी पर असलहा लगाया और उसका अपहरण कर के ले गई. जानने वालों का कहना है कि वह लड़की, दूल्हे की प्रेमिका थी. जब उसको शादी की सूचना मिली तो उसने यहाँ आकार तांडव मचाया. साथ ही दूल्हे अशोक यादव को तमंचे के पर अपने साथ ले गई.


मेहनत मजदूरी करके जैसे-तैसे मैंने अपनी बेटी की शादी की तैयारी की थी...


शादी समारोह के दौरान घटी इस घटना से कोहराम मच गया. लड़की के पिता का कहना है कि 'मेहनत मजदूरी करके जैसे-तैसे मैंने अपनी बेटी की शादी की तैयारी की थी, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है. मुझे इन्साफ चाहिए.' वहीं दुल्हन भारती यादव का कहना है की जब शादी की रस्में चल रही थीं तभी मुझे पता चला कि एक लड़की कुछ लोगों के साथ आयी और दूल्हे को उठा कर ले गयी.


इधर बांदा के मोहनपुरवा गांव स्थित दूल्हे के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है


इधर बांदा के मोहनपुरवा गांव स्थित दूल्हे के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पिता का कहना है कि 'मेरी तो कुछ समझ में ही नही आ रहा कि मैं क्या करूँ. दूल्हे के पिता ने बताया कि जब हम लोग शादी के चढ़ावा की रस्म में व्यस्त थे तभी एक लड़की कुछ असलहेधारी लोगों के साथ जहां पर दूल्हा था, पहुंच गई और वहां मौजूद लोगों के अनुसार तमंचा दिखाकर दूल्हे अशोक को लेकर फरार हो गयी.'