UP Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी, 'सिर्फ 5 सालों में बदल दी यूपी की पहचान'
UP Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश वैश्विक शिखर सम्मेलन 2023 में कहा कि यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है, इसलिए यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है.
UP Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वैश्विक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. इसके लिए उन्होंने ग्लोबल ट्रेड शो और इन्वेस्ट यूपी 2.0 की शुरुआत की. इस दौरान वहां आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज यूपी देश में अपनी कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है.
पीएम मोदी ने कहा, इस समिट में सभी का स्वागत है. मैं जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समिट का हिस्सा बना हूं. यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है, इसलिए यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है.
'भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. दुनिया की हर विश्वसनीय आवाज यह मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा. आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है.
'यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर आया बदलाव'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को लेकर सार्थक बदलाव आया है.
'कुछ साल यूपी पहले यूपी था बीमारू राज्य'
आज यूपी एक आशा और उम्मीद बन चुका है. एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. अब यूपी अपने गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है.
ISRO Launch: इसरो के नाम एक और कामयाबी, सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 अंतरिक्ष में भेजकर कर दिया कमाल