Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के देवकली गांव में एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि इंद्र कुमार मौर्य ने शनिवार (4 फरवरी) की रात शराब पी रखी थी.
इंद्र कुमार मौर्य की पत्नी की उम्र 38 साल, बेटी की दस साल और बेटे की उम्र आठ साल की थी. इन तीनों के शव बिस्तर पर मिले जबकि मौर्य का शव घर के एक दूसरे कोने में मिला. पुलिस के मुताबिक, मौर्य ने पत्नी पर हमला करने बाद जख्मों पर एंटीसेप्टिक लगाया था, मौर्य को जब पता चला कि सबकी मौत हो गई तो उस ने खुद को आग लगा ली.
शराब और जुआ खेलने की थी आदत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मौर्य ने शनिवार शाम को 50,000 रुपये का जुआ खेला था. जिसके बाद पत्नी से उसकी बहस हुई. पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इंद्र कुमार मौर्य के घर से जब धुआं निकलता देखा तो आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौर्य के साले ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि मौर्य को शराब और जुआ खेलने की आदत थी. पुलिस ने कहा कि जांच में हम सभी पहलू की पड़ताल करेंगे.
खुदकुशी का एक और मामला
खुदकुशी का एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से भी सामने आया है. सोमवार (6 फरवरी) को एक लड़की ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कसौली पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज किया है. 18 साल की लड़की का शव घर के अंदर फंदे पर झूलता मिला. शव को कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 174 के तहत कसौली पुलिस स्टेशन में खुदकुशी का मामला दर्ज किया गया है. अभी तक लड़की के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'सीएम योगी धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग, बीजेपी कर रही अधर्म', राहुल गांधी का पर बड़ा आरोप