शांतिपूर्ण मतदान के लिए यूपी के राज्यपाल ने चुनाव आयोग और जनता को दी बधाई
![शांतिपूर्ण मतदान के लिए यूपी के राज्यपाल ने चुनाव आयोग और जनता को दी बधाई Up Governer Ram Naik Congratulates Election Commision And People शांतिपूर्ण मतदान के लिए यूपी के राज्यपाल ने चुनाव आयोग और जनता को दी बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/11193005/Ram-Naik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सात चरणों में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग और चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.
राज्यपाल ने दी चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को बधाई
राज्यपाल ने कहा, ‘’देश के सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में सफलतापूर्वक चुनाव कराना अपने आप में एक चुनौती है. चुनान मशीनरी में लेगे सभी अधिकारियों और कर्मचारीयों ने मतदाता जागरुकता से लेकर सफलतम मतदान तक अपना योगदान दिया है.’’
जनता को भी राज्यपाल ने दी बधाई
यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मतदाताओं को भी सफलतापूर्वक चुनाव के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा के चुनाव में मतदान का प्रतिशत पहले की अपेक्षा बढ़ा है. सातवें चरण का चुनाव सामान्यत: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)