नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. यूपी की योगी सरकार ने 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है. भारत में इससे प्रभावितों की संख्या 75 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में 11 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है. योगी ने कहा कि बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है. हम डेढ़ महीने पहले से ही तैयारी कर रहे थे.
कोरोना से आपको बचाने के लिए सरकार के कदम
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन किया
- इस ग्रुप में स्वास्थ्य मंत्री, विदेश मंत्री, विमानन मंत्री, गृह मंत्री, रसायन और जहाजरानी मंत्री शामिल
- पीएम ने संबंधित मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक की
- कोरोना की जांच के लिए देश भर में 54 टेस्ट सेंटर
- दिल्ली के सफदरजंग, RML अस्पताल, ITBP के कैंप में आइसोलेशन सेंटर
- विदेश से आने वाले लोगों का 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड
- ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया कार्ड धारकों को मिल रही सुविधा भी 15 अप्रैल तक खत्म
- 15 फरवरी के बाद भारत आए सभी यात्री 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे
- चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी की यात्रा से बचने की सलाह
- 30 हवाई अड्डों पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग
- एयरपोर्ट पर अब तक 11 लाख 14 हजार 25 ((11,14,025)) लोगों की स्क्रीनिंग.
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 75 लोग
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इनमें 16 इटली के हैं और कनाडा का एक नागरिक है. इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं. राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.
दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत
इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक लगभग 11 आइसोलेट्स खोजने में सफल रहे हैं, लेकिन टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे.
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: सियासी संकट के बीच राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार